जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र
Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6 admit card download
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस साल इस परीक्षा का आयोजन कुछ राज्यों में 11 जनवरी 2020 और कुछ राज्यों में 11 अप्रैल 2020 को किया जा रहा है |
बहुत से बच्चों के द्वारा प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा गया था | 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं | छात्र नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |
How to Download JNVST Admit Card:-
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका :-
अब यो पेज खुलेगा उसमे अपना रजिस्ट्रेशन न. और पासवर्ड भरें और लॉगिन करे|
अब आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं |
परीक्षा के बारे में :-
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश सीबीएसई द्वारा डिजाइन और संचालित एक चयन परीक्षा के आधार पर किया जाता है। इस परीक्षा को को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कहा जाता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चो को सस्ती व अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना है |
केवल उस जिले के उम्मीदवार जहां जवाहर नवोदय विद्यालय खोले गए हैं, वे प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। चयन परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त, अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल के पूरे शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा-पांचवी में अध्ययनरत होना चाहिए, उसी जिले में जहाँ वह / वह प्रवेश चाहता है। जिन बच्चोंने कक्षा- III, IV औरV का अध्ययन ग्रामीण क्षेत्रमें स्थित स्कूलमें किया हैकेवल वही बच्चेग्रामीण कोटे सेप्रवेश पा सकतेहैं |
एक जिले में कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से चुने गए उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी और शेष सीटें जिले के शहरी क्षेत्रों से भरी जाएंगी।
1/3 सीटेंछात्राओं के लिएआरक्षित हैं।
विकलांगबच्चों के लिए3% सीटों के आरक्षणका प्रावधान है|
परीक्षा का पैटर्न:-
मानसिक क्षमता= 50%
गणित = 25%
भाषा = 25%
परीक्षा का पैटर्न:-
मानसिक क्षमता= 50%
गणित = 25%
भाषा = 25%
Comments
Post a Comment